विकियात्रा वार्ता:अवरोध नीति

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विकियात्रा से

सुझाव[सम्पादन]

मुझे जितने भी कारण मिले, जिससे विकि के गुणवत्ता को नुकसान हो सकता था या सदस्यों को परेशानी हो सकती थी, उन सभी कारणों को मैंने अवरोध नीति वाले पन्ने पर लिख दिया है। इन सभी कारणों को काफी विस्तार से लिखा है ताकि किसी भी सदस्य को कारण और उसके उद्देश्य को समझने में परेशानी न हो और यदि कोई सदस्य इन कारणों में से किसी कारण से अवरोधित हो जाता है तो वह इस पन्ने को पढ़ कर आसानी से समझ सके कि उसे क्यों अवरोधित किया गया है।

हो सकता है कि मैंने कुछ महत्वपूर्ण कारणों को इसमें जोड़ना भूल गया या किसी कारण का अच्छी तरह विस्तार नहीं किया। अतः कृपया इन सभी कारणों को पढ़ें और कुछ नए कारणों को जोड़ने का सुझाव दें, और उसी के साथ साथ वर्तमान कारणों में यदि कोई त्रुटि हो या विस्तार करना हो तो भी नीचे लिख दें।

वैसे हिन्दी भाषा में लिखी गई जानकारियों में ज्यादातर यही देखने को मिलता है कि वहाँ मशीनी अनुवाद का उपयोग हुआ है या जानकारी बिल्कुल कम होती है। इस तरह की चीजें विकिपीडिया में काफी अधिक है और हो सकता है कि विकियात्रा का भी ऐसा ही कुछ हाल हो जाये। इस कारण हमें इस परियोजना में अपना पूरा ध्यान इसकी गुणवत्ता पर ही देना चाहिए। ताकि कोई भी पाठक इसके कुछ पन्नों को भी देखे और कोई कड़ी देखे तो उसे पूरा यकीन हो कि उसे खोलने के बाद उसे भरपूर जानकारी मिलेगी, वो भी बिना खराब या मशीनी अनुवाद के। आप सभी से अनुरोध है कि अपने सुझावों में भी इसके गुणवत्ता को उच्च रखने पर ही जोर दें। जिससे कम से कम एक परियोजना को दिखा कर कह सकें कि हिन्दी में लिखे लेखों में भी गुणवत्ता होती है।

यदि हम इस तरह की नीति को बना कर अच्छी तरह लागू कर सके तो हिन्दी विकियात्रा हिन्दी की पहली ऐसी परियोजना बन जाएगी, जिसमें सभी लेख गुणवत्ता वाले होंगे। यकीनन इससे पाठकों को पढ़ने का मन करेगा और लेखकों को और अच्छी तरह लेख बनाने का मन करेगा। हालांकि इससे लेखों की संख्या काफी धीमी बढ़ेगी, लेकिन पाठकों को पढ़ने में और लेखकों को लिखने में अच्छा ही लगेगा। इससे पाठकों का नए लेखक बनने की संभावना भी काफी अधिक बढ़ जाएगी।

-- (वार्ता) १०:२५, ३० दिसम्बर २०१७ (IST)[उत्तर दें]