विकियात्रा:प्रबंधक नामांकन/स
दिखावट
नामांकन
[सम्पादन]स (वार्ता | योगदान) – मैं यह नामांकन पिछले प्रबंधक कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व ही करने वाला था, पर मुझे उस समय इस कार्य हेतु पर्याप्त समय नहीं मिल पाता, इस कारण उस समय नहीं किया। अब इस कार्य हेतु मेरे पास समय होने के कारण इसके लिए नामांकन कर रहा हूँ। मुझे साइडबार, गैजेट आदि में बदलाव करने हैं, जो चौपाल पर चर्चा कर के धीरे धीरे पूरा करूंगा। --स (वार्ता) ०९:१७, १७ फ़रवरी २०१८ (IST)
- नामांकित सदस्य, कृपया अपनी स्वीकार्यता इस नामांकन अनुभाग के नीचे दें।
प्रश्न
[सम्पादन]चर्चा
[सम्पादन]समर्थन
[सम्पादन]- ☆★संजीव कुमार (✉✉) १७:०९, २० फ़रवरी २०१८ (IST)
- --जे. अंसारी वार्ता -- ०९:३३, २१ फ़रवरी २०१८ (IST)
- --राजू जांगिड़ (वार्ता) ११:५९, २२ फ़रवरी २०१८ (IST)
- --हिंदुस्थान वासी वार्ता ११:१६, २३ फ़रवरी २०१८ (IST)
- सदस्य के योगदान तभी से उल्लेखनीय हैं जब यह परियोजना इनक्यूबेटर में थी। इन्होने इस परियोजना के निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और मेरे विचार में यहाँ प्रबंधक होने के लिए सर्वथा उपयुक्त व्यक्ति हैं। अतः मेरा भी समर्थन है। --SM7--बातचीत-- ११:१५, २४ फ़रवरी २०१८ (IST)