प्रबंधक मात्र कुछ कार्य विशेष हेतु दिया जाने वाला अधिकार है। इन कार्यों में लेख हटाना, वापस लाना, उत्पात फैलाने वाले सदस्यों को अवरोधित करना, पन्नों को सुरक्षित करना आदि हैं। यह अधिकार समुदाय द्वारा समर्थन प्राप्त सदस्य को दिया जाता है, जिसे विकियात्रा की नीति और दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से ज्ञान हो और विकियात्रा के लेखों में अच्छा योगदान भी दिया हो।
प्रबंधक अधिकार कोई इनाम नहीं है, इससे केवल यही पता चलता है कि समुदाय का आपके ऊपर विश्वास है कि आप इन अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करेंगे और सही तरीके से नीति और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ही कार्य करेंगे। इसे भी याद रखें कि विकियात्रा में कोई भी सदस्य लगभग सभी पन्नों में सम्पादन, बदलाव, अनुप्रेषण, स्थानांतरण आदि कर सकता है। ये आवश्यक नहीं है कि प्रबंधन कार्यों हेतु प्रबंधक की प्रतीक्षा की जाये। आप भी उन कार्यों को कर सकते हैं।
नीति
[सम्पादन]नामांकन
[सम्पादन]विकि में प्रबन्धक कोई पद नहीं है और न ही कोई विशेष अधिकार है। यह केवल कुछ अधिक कार्य हेतु अधिकार मात्र है। जिसका उपयोग कर लेखों को सुरक्षित या हटाया जाता है, सुरक्षित पृष्ठों में सम्पादन किया जाता है और उत्पात मचाने वाले सदस्यों को अवरोधित किया जाता है। इसके अलावा भी कुछ अन्य अधिकार होते हैं, जैसे इतिहास विलय आदि। हालांकि कई कार्य किसी अन्य प्रबंधक द्वारा भी आसानी से पूर्ववत किए जा सकते हैं, पर कुछ कार्य पूर्ववत नहीं किए जा सकते, जैसे इतिहास विलय आदि। इसके अलावा किसी प्रबंधक द्वारा किया गया कोई भी बदलाव हो सकता है कि पूरे साइट पर प्रभाव डाले, इस कारण ऐसे अधिकार को केवल ऐसे सदस्यों को दिया जाना सही होता है, जिसे विकियात्रा में सम्पादन का अच्छा अनुभव हो, काफी सक्रिय हो और उस पर समुदाय का भरोसा भी हो। इसके अलावा उसे बर्बरता हटाने, नीतियों के बारे में भी अच्छा ज्ञान हो।
सभी विकिपरियोजनाओं के सामग्री का प्रारूप एक दूसरे से काफी अलग होता है। इतना ही नहीं, अलग अलग भाषाओं के संस्करण में भी सामग्री का प्रारूप, नीति आदि भिन्न भिन्न होते हैं। इस कारण यदि कोई सदस्य किसी अन्य प्रकल्प में काफी सक्रिय भी क्यों न हो, उसे इस प्रकल्प में भी लिखने और अन्य कार्यों का अनुभव होना चाहिए। ताकि अन्य सदस्यों को भी इस विकि के प्रारूप को समझने में सहायता कर सके और सामग्री ठीक करने में भी समर्थ हो।
प्रबंधक अधिकारों का उपयोग नीतियों के अनुसार ही करना चाहिए, इस कारण जिस सदस्य का नामांकन कर रहे हैं, उसे इस विकि के नीतियों का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इन नीतियों में हटाने की नीति आदि कुछ ऐसे नीति हैं, जिसका उपयोग किसी भी विकि सदस्य को बार बार करना होता है।
प्रश्नोत्तर
[सम्पादन]प्रश्नोत्तर नामांकन का एक बहुत ही उपयोगी भाग है, जिसमें आप नामांकित सदस्य से विकि से जुड़े प्रश्न पूछ सकते हैं। प्रश्नों के उत्तर देना या न देना सदस्य के ऊपर निर्भर करता है, हालांकि उत्तर नहीं देने से उसका नामांकन पर नकारात्मक प्रभाव जाता है। इस कारण सदस्यों को जल्द से जल्द प्रश्नों का उत्तर दे देना चाहिए। क्योंकि प्रश्न पुछने के बाद, उत्तर देने के लिए कम से कम चौबीस घंटों का समय होना चाहिए, इस कारण नामांकन के छः दिनों तक ही प्रश्न पूछा जा सकता है। सातवें दिन के बाद नामांकन पृष्ठ के चर्चा में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। छठवें दिन के बाद कोई प्रश्न न जोड़ें, उसके बाद के सभी प्रश्नों को हटा लिया जाएगा।
प्रत्येक सदस्य अधिकतम पाँच प्रश्न ही पूछ सकते हैं। प्रश्न पुछने की सीमा इस कारण रखी गई है, ताकि अन्य सदस्यों को भी प्रश्न पुछने का मौका मिल सके, और नामांकित सदस्य भी आसानी से अधिक से अधिक सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दे सके। कृपया प्रश्न में एक से अधिक प्रश्नों को जोड़ कर एक प्रश्न न बना दें। यदि आप एक प्रश्न में दो या दो से अधिक प्रश्न करेंगे, तो उसे एक प्रश्न के रूप में न ले कर दो या दो से अधिक प्रश्नों के रूप में लिया जाएगा।
प्रश्न पूछने वाला अनुभाग चर्चा के लिए नहीं है, अतः उसमें चर्चा न करें। यदि आपने कोई प्रश्न किया है, और उसका जवाब आ जाये, तो उसके बाद आप उस उत्तर से अपना मत तय कर सकते हैं या टिप्पणी अनुभाग में अपनी टिप्पणी रख सकते हैं। नामांकन पृष्ठ लंबी लंबी चर्चा करने का स्थान नहीं है। अन्य सदस्यों को भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, इस लिए इस तरह की लंबी चर्चाओं को आप उसके उचित स्थान पर कर सकते हैं।
मतदान
[सम्पादन]यह कोई लोकतंत्र नहीं है, अर्थात यदि कोई अनुचित कार्य या निर्णय पर सारा समुदाय भी पूरी तरह समर्थन करे, तो भी ऐसे कार्य नहीं किए जा सकते हैं। हालांकि प्रबंधकों के कार्यों से समुदाय पर सीधा प्रभाव पड़ता है, इस कारण समुदाय अपने मतों के द्वारा किसी सदस्य को प्रबन्धक कार्य हेतु चुन सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वालों में से कम से कम 80% सदस्यों का समर्थन होने पर ही नामांकन को सफल घोषित किया जा सकता है।
कई बार ऐसे सदस्य भी मतदान में भाग ले लेते हैं, जिनके योगदान विकि में शून्य या न के बराबर होते हैं। उन्हें न तो विकि के नीतियों का ज्ञान होता है और न ही उन्हें सदस्य के बारे में कोई जानकारी होती है। ऐसे सदस्यों के मतों को गिना नहीं जा सकता है, क्योंकि ऐसे सदस्यों के कठपुतली होने या मात्र किसी के कहने पर मतदान करने आने की संभावना भी अधिक रहती है। इस तरह के मतों को रोकने के लिए योगदान की सीमा तय करना आवश्यक है। अतः केवल ऐसे सदस्य ही मतदान कर सकते हैं, जिनका खाता विकियात्रा में कम से कम तीन माह पुराना हो और मुख्य नामस्थान में कम से कम 100 सार्थक योगदान किया हो।
निवृति
[सम्पादन]यदि कोई प्रबंधक कई महीनों से निष्क्रिय रहता है, तो उस खाते के हैक होने की संभावना अधिक हो जाती है। क्योंकि उसे इसकी सूचना भी शायद नहीं मिलती की उसके में प्रवेश करने का कोई प्रयास कर रहा है। इसके अलावा विकि में उत्पात मचाने और बर्बरता फैलाने हेतु भी लोग ऐसे खातों में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं। इस तरह से ऐसे खातों के हैक होने की संभावना अन्य खातों से अधिक हो जाती है। इसके अलावा यदि कोई लंबे समय तक अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर रहा है, तो ऐसे में अधिकार का खाते में रखना उचित नहीं है।
ऐसे सदस्य जो छः माह या उससे अधिक समय से निष्क्रिय हैं, उनके खाते से प्रबंधक अधिकार हटाया जा सकता है। इसके लिए उस सदस्य को कम से कम सात दिन पूर्व सूचित करना जरूरी होता है। उस सदस्य को उसके वार्ता पृष्ठ पर संदेश लिख कर बताया जाना चाहिए कि उसके निष्क्रियता के कारण उससे इस अधिकार को वापस लिया जा रहा है। यदि सात दिनों तक उस सदस्य का कोई उत्तर नहीं आता या वह सदस्य अपनी सहमति दे देता है तो उसके बाद उसके खाते से इस अधिकार को हटाया जा सकता है। यदि सदस्य दिये गए समय पर वापस आ जाता है और आगे सक्रिय रहने का इच्छुक हो तो इस स्थिति में अधिकार वापस नहीं लिया जा सकता है।
इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियों में भी अधिकार हटाये जा सकते हैं। जैसे नीतियों का बार बार उल्लंघन करना, कठपुतली खाते बनाना आदि। कठपुतली खाते बना कर सदस्यों को परेशान करना विकि नीतियों के विरुद्ध है। ऐसे सदस्य से प्रबंधक अधिकार वापस लेने के साथ साथ हमेशा के लिए अवरोधित भी किया जा सकता है। इसके अलावा मनमानी से काम करना, लगातार विकिनीतियों का उल्लंघन करना आदि भी अधिकार हटाने के कारणों में से एक है। इन कारणों से हटाने के लिए चौपाल पर प्रस्ताव रखा जा सकता है और अस्सी प्रतिशत या उससे अधिक सदस्यों की सहमति होने पर उससे इस अधिकार को हटाया जा सकता है।
ऐसे सदस्य, जिन्हें निष्क्रियता के कारण उनसे प्रबंधक अधिकार वापस ले लिया गया था, वे चाहें तो एक महीने तक लगातार सक्रिय रहने पर पुनः नामांकन प्रक्रिया द्वारा फिर से प्रबंधक अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।
प्रक्रिया
[सम्पादन]नामांकन
[सम्पादन]- नामांकित सदस्य का कुछ महीनों तक लगातार विकियात्रा में योगदान होना चाहिए।
- यदि सदस्य में उपरोक्त दिये पर्याप्त गुण मौजूद हैं, तो उनका नामांकन इस पन्ने में कर सकते हैं।
चर्चा
[सम्पादन]- चर्चा कम से कम 7 दिन तक चलेगा।
- बिना कोई कारण दिये विरोध को नहीं गिना जाएगा।
दायित्व
[सम्पादन]सतर्कता
[सम्पादन]इन अधिकारों का उपयोग करते समय हमेशा सतर्क रह कर ही इसका उपयोग करें, खास कर लेखों को हटाने और सदस्य या आईपी को अवरोधित करते समय इसका अच्छी तरह ख्याल रखें। नए प्रबंधकों को इन कार्यों को शुरू में इन कार्यों को धीरे धीरे करना चाहिए, ताकि कोई भी त्रुटि हो तो उतने ही आसानी से उसे ठीक किया जा सके। कुछ ऐसे कार्य जिसमें कई पन्नों में बदलाव करना हो, तो ऐसे कार्यों को शुरू में न करें और यदि करना भी चाहें तो ऐसे कार्यों के लिए चौपाल में लिख लें, उसके बाद ही ऐसे कार्य करें। ताकि बहुत सारे पन्नों में किए गए बदलावों को वापस करने की जरूरत न पड़े।
लेख हटाते समय इस बात का ध्यान रखना होता है कि लेख हटाते समय उसका वार्ता पृष्ठ यदि बना हुआ हो और कोई उपयोगी पाठ न हो तो उसे भी हटाया जाता है या उसे किसी अन्य पन्ने पर उस अवतरण के साथ आप रख सकते हैं। पन्ने के हटाने पर भी अवतरण से कोई भी प्रबंधक उस पन्ने को देख सकता है, या उसे वापस ला सकता है। कई पन्नों में कई अन्य नाम वाले शीर्षक अनुप्रेषित रहते हैं, लेख हटाते समय इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि उसमें अनुप्रेषित कितने लेख हैं और उन्हें भी हटाना जरूरी होता है। लेख हटाने से पूर्व उसके इतिहास को भी देखना चाहिए कि कभी उसमें कोई रखने लायक जानकारी थी या नहीं।
लेख हटाने के साथ साथ अवरोध करते समय भी ध्यान रखना जरूरी होता है। कई सारे आईपी पते डाइनैमिक होते हैं, जिसका उपयोग कई सारे सदस्य करते रहते हैं, कई बार ऐसे आईपी का उपयोग बर्बरता फैलाने वाले भी करते हैं, लेकिन उसे अवरोधित करने से भी कोई खास लाभ नहीं होता है, क्योंकि आईपी का पता बदलते रहता है, केवल कुछ आईपी पता ही स्थायी रहता है। इस कारण केवल उन आईपी को ही हमेशा के लिए अवरोधित करना सही रहता है, जिसमें से कभी भी उपयोगी सम्पादन होने की कोई आशा न हो।
सुरक्षा
[सम्पादन]कुछ विकि परियोजनाओं में प्रबंधकों को ताकतवर पासवर्ड और निजी सुरक्षा रखना अनिवार्य होता है। क्योंकि इससे मात्र एक क्लिक से ही पूरे साइट को क्षति हो सकती है। ऐसे सदस्य के खाते को साइट की सुरक्षा के कारण तुरंत ही अवरोधित कर दिया जाता है और उस खाते के सारे अधिकार भी हटा दिये जाते हैं। कुछ स्थितियों में अधिकारों को हमेशा के लिए हटा दिया जाता है।
प्रबंधकों को कभी भी अपना पासवर्ड या खाता किसी अन्य के साथ किसी भी कारण से साझा नहीं करना चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपके खाते का पासवर्ड किसी को पता चल गया है या कोई और उपयोग कर रहा है, चाहे आप उसे जानते भी हों या आप उस पर पूरी तरह भरोसा भी करते हों, फिर भी आपको उसी समय अपना पासवर्ड बदलने का प्रयास करना चाहिए, यदि ऐसा नहीं कर सकते तो इसकी सूचना आप स्टीवर्ड को दे कर अपने अधिकार हटाने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। यदि आप अपने खाते के दूसरों के द्वारा उपयोग होने के बारे में सूचना नहीं देंगे तो अनाधिकृत उपयोग होने के कारण आपके सदस्य अधिकार हमेशा के लिए हटा दिये जाएँगे और इस स्थिति में वे अधिकार स्वतः ही वापस नहीं होंगे।
व्यवहार
[सम्पादन]इस विकि समुदाय में सभी योगदान करने वाले सदस्य स्वयंसेवक ही हैं, और केवल अपने मन से ही योगदान करते हैं। किसी भी प्रकार का खराब व्यवहार उनके मन में योगदान करने की भावना को दूर कर सकता है या उन्हें विकि से हमेशा के लिए दूर भी कर सकता है। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे व्यवहार के बाद स्वयं भी उसी तरह के व्यवहार करने लगते हैं, जिससे समुदाय को एक प्रकार से क्षति पहुँचती है। हालांकि सभी स्वयंसेवकों को अन्य सभी स्वयंसेवकों से अच्छी तरह ही बात करनी चाहिए, परंतु यह प्रबन्धन करने वाले सदस्य के लिए अनिवार्य होता है कि वह सभी से आदर पूर्वक ही चर्चा करे और समुदाय के माहोल को खराब होने से बचाने में पूरी तरह सहायता करे। इस कारण यदि कोई सदस्य किसी तरह से समुदाय का माहोल खराब करने की कोशिश करता है या किसी से दुर्व्यवहार करता है तो उसे अवरोध और प्रतिबंध नीति अनुसार अवरोध या प्रतिबंधित किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान भी किसी भी प्रबन्धक को उस सदस्य के साथ भी किसी भी प्रकार से खराब व्यवहार नहीं करना चाहिए।
अतः यदि कोई सदस्य आपके साथ बहुत बुरा व्यवहार भी करे तो भी उसके बाद अच्छे से व्यवहार करें। हालांकि अच्छे से व्यवहार करने का मतलब ये नहीं है कि कोई बुरा व्यवहार करे तो उसे करने दिया जाये। उनके साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए भी आप उन्हें अवरोधित कर सकते हैं या समुदाय द्वारा उस पर प्रतिबंध भी लगा सकते हैं। हालांकि कोशिश यही करें कि किसी भी सदस्य को अवरोधित करने या उस पर प्रतिबंध लगाने की स्थिति न आए।